बसपा नेता की कार से देसी कट्टा और गोली बरामद

बोकारो: एसपी वाइएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर तीन बी में छापामारी कर एक कार (जेएच09 टी-4357) से दो देसी कट्टा व 10 राइफल की गोली बरामद की. एक कट्टा लोडेड था. घटना बुधवार सुबह 11:30 की है. कार में बसपा के जिला प्रभारी का नेम प्लेट लगा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 8:00 AM
बोकारो: एसपी वाइएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर तीन बी में छापामारी कर एक कार (जेएच09 टी-4357) से दो देसी कट्टा व 10 राइफल की गोली बरामद की. एक कट्टा लोडेड था. घटना बुधवार सुबह 11:30 की है. कार में बसपा के जिला प्रभारी का नेम प्लेट लगा था. जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर बीएस सिटी थानेदार नागेश्वर प्रसाद सिंह सुबह में पुलिस बल के साथ सेक्टर तीन बी आवास संख्या 219 के पास पहुंचे.

उक्त आवास बसपा के जिला प्रभारी व जमीन कारोबारी दीपक कुमार श्रीवास्तव का है. पुलिस के अनुसार, जिस जायलो कार से हथियार बरामद हुआ है, वह भी बसपा नेता की ही है.

पुलिस जब उक्त आवास के पास पहुंची तो वाहन आवास के बाहर ही खड़ा था. घर के सदस्यों से गाड़ी की चाबी लेकर गाड़ी खोलने पर अंदर से हथियार बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि बसपा नेता पुलिस को देख कर भाग गये. पुलिस ने वाहन को जब्त कर बीएस सिटी थाना में रखा है.

Next Article

Exit mobile version