चास में किशोरी ने लगायी फांसी, मां ने खाया सल्फास

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी में रहनी वाली 17 वर्षीया आंचल कुमारी ने गुरुवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस गम में आंचल की मां मालती देवी ने सलफास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जबकि खबर सुनते ही दादा राम दयाल को दिल का दौरा पड़ गया. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:14 AM
बोकारो: चास थाना क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी में रहनी वाली 17 वर्षीया आंचल कुमारी ने गुरुवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस गम में आंचल की मां मालती देवी ने सलफास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जबकि खबर सुनते ही दादा राम दयाल को दिल का दौरा पड़ गया.

दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना की जानकारी आंचल की बड़ी बहन ज्योति कुमारी ने चास थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया है. पूरा परिवार मूलत: आरा (बिहार) के कारीसाथ गांव का है. घटना की खबर से कॉलोनी में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला : आंचल की बहन ज्योति कुमारी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि रोजाना की तरह खाना खाकर मां के साथ तीनों बहन ज्योति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व आंचल कुमारी एक कमरे में सो गयी. अचानक आयी आवाज से उनकी नींद खुली. उस समय लगभग साढ़े 11 बज रहे थे. आंचल फर्श पर गिरी हुई थी. उसके गले में रस्सी बंधा था. तुरंत परिजनों को जगाने के बाद पड़ोस में रहने वाले चिकित्सक डॉ अजीत पांडेय को बुलाया गया. चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बताया कि आंचल की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version