बोकारो: सेक्टर नौ रामडीह मोड़ स्थित मसजिद के बाहर शुक्रवार की सुबह कुरबानी को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी डीएसपी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजतमणि बाखला, सेक्टर चार इंस्पेक्टर आदित्य कुमार मिश्रा सदल बल पहुंचे तथा घायलों को पुलिस अधिकारियों के साथ कैंप दो स्थित सदर अस्पताल भिजवाया. यहां सभी का इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर सेक्टर नौ थाना, सेक्टर चार थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जवान कैंप कर रहे हैं. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव है. साथ ही सन्नाटा पसरा हुआ है.
घायलों के पहुंचने से अफरा-तफरी : सदर अस्पताल में अचानक घायलों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बकरीद की छुट्टी होने के कारण अस्पताल में सन्नाटा था. इक्का-दुक्का लोग ही अस्पताल में थे. अचानक हो-हल्ला सुनने के बाद डॉ संजय कुमार इमरजेंसी कक्ष की ओर भागे-भागे पहुंचे. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को इकट्ठा कर इलाज शुरू किया. घटना की जानकारी डॉ कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अर्जुन प्रसाद को दूरभाष पर दी. इसके बाद डॉ प्रसाद अस्पताल पहुंच कर घायलों को देखा.
घायलों में ये हैं शामिल : घायलों में दोनों पक्षों के एनुल हक, इदरीश अंसारी, शहबाज आलम, अली अख्तर रजा, मो अहसानुल्लाह अंसारी, मुश्ताक अंसारी, रहीम अंसारी, कमरूल हसन, रबुल अंसारी, राजा बाबू, इंजामुल हक सहित अन्य शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह है पूरा घटना क्रम : चश्मदीद स्थानीय हलीमुद्दीन ने पत्रकारों को घटना की जानकारी दी. बताया कि मसजिद में पहले से जारी तनाव को लेकर बाहर के इमाम को नमाज अदा करने के लिए बुलाया गया.
रामडीह मोड़ : कुरबानी को तय हुआ कि नमाज अदा कराने आनेवाले इमाम कुरबानी से अलग रहेंगे. इसके बाद नमाज अदा हो गयी. बीच में ही किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई. मामला शांत भी हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष कुरबानी की अपनी बारी को लेकर उलझ गये. बहस हिंसक झड़प तक पहुंच गयी. दोनों ओर से तलवार, लाठी व साबल लेकर मारपीट होने लगी. घटना की जानकारी होते ही फौरन पुलिस पहुंच गयी और घटना को काबू में किया गया.