शिविर में कसमार प्रखंड के खैराचातर, कोतोगाड़ा, पाड़ी, जूमरा, मुरहुलसूदी, खुदीबेड़ा, पिरगुल, केदला गुमनजारा, चौड़ा, डाभाडीह, जरीडीह प्रखंड के रोरिया, आड़ासाड़म, अराजू, लिपु, टोंडरा, भस्की, जोगीडीह, मेढ़ाटांड़, कमलापुर, सरयविंदा एवं पेटरवार प्रखंड के बुंडु, चरगी एवं एटके गांव के प्रभावितों के बीच मुआवजा बांटे जायेंगे. मौके पर जगदीश महतो, विष्णुचरण महतो, वनरक्षी दिलीप साव, रामेश्वर पासवान, ठाकुरदास महतो के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद थें.
Advertisement
हाथी से प्रभावितों को मिले चार लाख 37 हजार 500 रुपये
कसमार: जंगली हाथियों के उत्पात से तीन प्रखंडों के 350 प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि बांटने को शुक्रवार को तीन दिवसीय शिविर लगाया गया. वन प्रमंडल बोकारो की ओर से लगे खैराचातर शिविर में कसमार, जरीडीह एवं पेटरवार के प्रभावित ग्रामीणों के बीच 4 लाख 35 हजार 500 रूपये बतौर मुआवजा बांटे जायेंगे. जंगली […]
कसमार: जंगली हाथियों के उत्पात से तीन प्रखंडों के 350 प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि बांटने को शुक्रवार को तीन दिवसीय शिविर लगाया गया. वन प्रमंडल बोकारो की ओर से लगे खैराचातर शिविर में कसमार, जरीडीह एवं पेटरवार के प्रभावित ग्रामीणों के बीच 4 लाख 35 हजार 500 रूपये बतौर मुआवजा बांटे जायेंगे. जंगली हाथियों ने इन ग्रामीणों के मकान, फसल एवं भंडारित अनाज को नुकसान पहुंचाया था.
शुक्रवार को जरीडीह प्रखंड के रोरिया, भस्की एवं आड़ासाड़म गांव के लोगों को मुआवजा दिये गये. शिविर में खैराचातर पंचायत के मुखिया रामसेवक जायसवाल, केंद्रीय वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो, वनपाल नवलकिशोर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement