बोकारो में डेंगू का डंक
बोकारो: बोकारो में डेंगू के 10 मरीज मिलने की खबर है. 41 लोगों का रक्त जांच के लिए भेजा गया था. इनमें से 10 में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. डेंगू के मरीज सेक्टर नौ, सेक्टर तीन, राधागांव, बालीडीह में मिले. इलाज के बाद मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए […]
बोकारो: बोकारो में डेंगू के 10 मरीज मिलने की खबर है. 41 लोगों का रक्त जांच के लिए भेजा गया था. इनमें से 10 में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. डेंगू के मरीज सेक्टर नौ, सेक्टर तीन, राधागांव, बालीडीह में मिले. इलाज के बाद मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग की ओर से सफाई अभियान भी चलाया गया. उधर, बीएसएल प्रबंधन की ओर से सेक्टरों में फॉगिंग की जा रही है. विभाग के मुताबिक, दिनोंदिन तापमान गिरने की वजह से डेंगू के मामलों में कमी आयी है. उनका अनुमान है कि दीवाली तक डेंगू का कहर थम जायेगा. कारण, लोग अपने-अपने घरों में साफ-सफाई शुरू कर चुके हैं, जिससे मच्छर खत्म होने की संभावना बढ़ गयी है. दीवाली तक तापमान में गिरावट आ जायेगी, जिससे मच्छर कम हो जायेंगे.
डेंगू के मच्छर : इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं. ये मच्छर दिन में और खासकर सुबह काटते हैं. डेंगू बरसात के मौसम और उसके तुरंत बाद जुलाई से अक्तूबर में सबसे ज्यादा फैलता है. एडीज इजिप्टी मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पता.