बोकारो: महंगाई के कारण लोगों का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम लोगों की कमर राशन की महंगाई ने तोड़ दी है. आटा-गेहूं की कीमत में में 20-25 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है. वहीं दालों में कीमतें 40 प्रतिशत तक बढ़ गयी हैं. खाद्य तेल भी अब 80 रुपये से कम में नहीं आ रहा है.
खाद्य तेल आठ रुपये लीटर तक महंगे : आनेवाले त्योहारों में इस बार कड़ाही चढ़ाने में विशेष परेशानी होनेवाली है. तीन माह में खाद्य तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. खाद्य तेलों की कीमतें आठ रुपये लीटर तक बढ़ गयी हैं. इसके पीछे डॉलर के महंगे होने व फसल में कमी को बताया जा रहा है. वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सटोरियो के कारण बाजार में तेजी आयी है.