अभी और लगेंगे दस दिन

बोकारो: एनएच-23 पर सिवनडीह के पास पुलिया टूट जाने से लगातार चौथे दिन रांची-बोकारो मार्ग पर परिचालन ठप रहा. हालांकि आनन-फानन में तीन दिनों के बाद एनएच ने डायवर्सन (वैकल्पिक सड़क) बनाना शुरू किया है. ... मिट्टी की कटाई शुरू हो चुकी है, पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि डायवर्सन के लिए अभी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 10:57 AM

बोकारो: एनएच-23 पर सिवनडीह के पास पुलिया टूट जाने से लगातार चौथे दिन रांची-बोकारो मार्ग पर परिचालन ठप रहा. हालांकि आनन-फानन में तीन दिनों के बाद एनएच ने डायवर्सन (वैकल्पिक सड़क) बनाना शुरू किया है.

मिट्टी की कटाई शुरू हो चुकी है, पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि डायवर्सन के लिए अभी और आठ-दस दिन लग सकते हैं. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी कुलदीप द्विवेदी, चास एसडीएम डॉ संजय सिंह एनएच और बीएसएल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और काम का जायजा लिया. अधिकारियों ने एनएच को डायवर्सन के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा दिक्कत आने पर जिला प्रशासन को सूचित किया जाये.

कुर्मीडीह से लेकर नया मोड़ तक रेंग रही है सड़क: इधर, रूट बदल जाने के कारण कुर्मीडीह से लेकर नया मोड़ तक दिन भर जाम लगा रहा. संकरे रास्ते और पुल से पहले खंभे लगे होने के कारण बड़ी सावधानी से वाहनों को पार किया जा रहा है. शाम और दफ्तर के वक्त सड़क पर काफी भीड़ देखी जा रही है. शाम में तो आधे घंटे का सफर कई घंटों में बदल जा रहा है. पुलिस ने भीड़ को देखते हुए रास्ते में ट्रैफि क पुलिस का भी इंतजाम किया है.