बोकारो. बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने मंगलवार को बयान जारी कर बीएसएल द्वारा जारी आवास लाइसेंस स्कीम को विस्थापितों के विरोध में बताया है. कहा : आठ अक्तूबर को विस्थापित संयुक्त परिवार का प्रदर्शन बोकारो के विस्थापितों की दिशा व दशा तय करेगा. इधर, जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर नौ में कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को हुई.
अध्यक्षता बीके चौधरी ने की. कहा : मजदूरों के हक व अधिकार के लिए समाज का संघर्ष लगातार जारी रहेगा. बोकारो इस्पात प्रबंधन आवास लाइसेंस योजना में आवास सिक्युरिटी मनी विस्थापितों के लिए भी जेनरल की तरह रखा गया है, जो गलत है. इसके लिए समाज आंदोलन को बाध्य होगा.
पहले चरण में नौ अक्तूबर को नगर प्रशासन कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर सुनील कुमार, टीपी महतो, सीकेसी मुंडा, एसके सिंह, मोहन राम, आरसी पासवान, पी रवानी, लोबिन दास आदि मौजूद थे. इधर, विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति ने भी बैठक कर आवास लाइसेंस स्कीम में विस्थापितों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. 10 अक्तूबर को आंदोलन करने की घोषणा की गयी. मौके पर रघुनाथ महतो, सहदेव महतो, सागर कुमार, अनिल कुमार, मंगला मांझी, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.