Advertisement
सीबीएसइ: जेइइ के मैथ सिलेबस की पढ़ाई होगी नौवीं कक्षा से ही
बोकारो:ज्वायंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ) तक पहुंचने में स्टूडेंट को आसानी हो, इसके लिए अब नौवीं क्लास से ही मैथ के सिलेबस को प्रतियोगी परीक्षा के स्टाइल का ही बनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत सीबीएसइ ने नौवीं क्लास के मैथ सिलेबस को चेंज करके किया है. वर्ष 2016 के शैक्षणिक सेशन से नौवीं व दसवीं […]
बोकारो:ज्वायंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ) तक पहुंचने में स्टूडेंट को आसानी हो, इसके लिए अब नौवीं क्लास से ही मैथ के सिलेबस को प्रतियोगी परीक्षा के स्टाइल का ही बनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत सीबीएसइ ने नौवीं क्लास के मैथ सिलेबस को चेंज करके किया है. वर्ष 2016 के शैक्षणिक सेशन से नौवीं व दसवीं क्लास के सिलेबस को चेंज किया जा रहा है. अब वहीं चैप्टर स्टूडेंट्स पढ़ेंगे, जिसकी जरूरत आगे की प्रतियोगी परीक्षा में होगी.
90 मार्क्स की होगी अब मैथ की परीक्षा
सीबीएसइ ने नौवीं क्लास में मैथ में मार्क्स भी कम कर दिया है. अब 90 मार्क्स की ही मैथ की परीक्षा होगी. 10 मार्क्स को फाइल वर्क के लिए दिया गया है. ग्राफ आदि में अच्छे वर्क करने पर टीचर्स द्वारा दस मार्क्स दिये जायेंगे.
ज्योमेट्री से आयेंगे 38 मार्क्स के प्रश्न
सबसे अधिक ज्योमेट्री से प्रश्न आयेंगे. 90 अंकों के प्रश्न फत्र में 38 अंकों के प्रन केवल ज्योमेट्री से ही आयेंगे. इसके बाद मेंसुरेशन से भी 22 अंक के प्रन पूछे जायेंगे. टॉपिक्स के साथ प्रश्नों की संख्या फिक्स कर देने से स्टूडेंट्स को काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही अल्जेब्रा से 10 अंक, स्टैक्टिक्स से 12 अंक तथा प्रोवैब्लिटी से आठ अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement