स्वविवेक से अपराधियों पर कार्रवाई करें

बोकारो:शहरी क्षेत्र में हो रही अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी वाइएस रमेश ने मंगलवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के सभी थानेदार, इंस्पेक्टर व डीएसपी मौजूद थे. इस दौरान एसपी ने हाल में शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:57 AM
बोकारो:शहरी क्षेत्र में हो रही अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी वाइएस रमेश ने मंगलवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के सभी थानेदार, इंस्पेक्टर व डीएसपी मौजूद थे. इस दौरान एसपी ने हाल में शहरी क्षेत्र में हुई अापराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि दिन-दहाड़े अपराधी शहर के मुख्य बाजार से लाखों की छिनतई कर आराम से गायब हो जाते हैं. यह चिंता का विषय है. एसपी ने पुलिसकर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. टाइगर मोबाइल व गश्ती दल को हमेशा एक-दूसरे से संपर्क रखने का निर्देश दिया.
अपराधियों पर हर तरह की कार्रवाई के लिए गश्ती दल स्वतंत्र
एसपी ने कहा कि शहर में इस तरह की व्यवस्था बनानी होगी की अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भाग नहीं सकें. सिटी सेंटर व शहर के अन्य बाजार, जहां बैंक व अन्य वित्तीय संस्था कार्यरत हैं, वहां उन्होंने सादे लिबास में पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को तैनात रहने का निर्देश दिया है. किसी भी व्यक्ति पर शंका होने पर उसकी जांच करने की बात कही. चास थाना क्षेत्र में टाइगर मोबाइल के जवानों को हर समय चौकस रहने का निर्देश दिया. कहा : घटना के दौरान गश्ती दल, टाइगर मोबाइल के जवान अपने विवेक से कारगर निर्णय लेकर अपराधियों पर किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकते हैं. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि घटना के बाद अपराधी किसी भी हालत में भाग नहीं सके.

Next Article

Exit mobile version