बीएसएल में डिप्टी मैनेजर व मैनेजर के 55 पदों पर होगी बहाली

बीएसएल में डिप्टी मैनेजर व मैनेजर के 55 पदों पर होगी बहाली

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2024 12:34 AM

— सेल सहित बीएसएल में 600 से अधिक पदों पर होनी है बहाली सुनील तिवारी, बोकारो बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में पहले ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटीटी) का 300 पद, उसके बाद गेट-2024 के माध्यम से 249 पदों के लिए प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) और अब बीएसएल में 55 डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों की बहाली होनी है. यह युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. बीएसएल-सेल के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण को लेकर मानव श्रम को बढ़ाने का काम अनवरत चल रहा है. बीएसएल ने 2030-31 तक पहले चरण में 10 व दूसरे चरण में 15 मिलियन टन उत्पादन क्षमता का लक्ष्य निर्धारित किया है. बीएसएल के पहले चरण में 10 मिलियन टन का प्लांट बनाने के लिए 25000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों की बहाली होगी. 26 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि है 16 अप्रैल : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मैनेजर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. बोकारो स्टील प्लांट ने डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 16 अप्रैल तक या उससे पहले ही आवेदन कर सकते हैं. बोकारो स्टील प्लांट, सीइटी रांची और झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस में विभिन्न विषयों में मैनेजर (ग्रेड ई-3) और डिप्टी मैनेजर (प्रोजेक्ट्स) (ग्रेड ई-2) के पदों के लिए कुल 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं. विस्तृत जानकारी आधिकारिक सेल की वेबसाइट sail.co.in पर उपलब्ध है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट : उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, खनिज लाभकारी, खनन इंजीनियरिंग और अन्य जैसे प्रासंगिक विषयों में ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इच्छुक अभ्यर्थी मैनेजर व डिप्टी मैनेजर बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. मैनेजर (प्रोजेक्ट्स) ग्रेड-ई-2 पदों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, ओबीसी (एनसीएल) के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट होगी. बहाली में एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट है. गेट-2024 के माध्यम से प्रबंधन प्रशिक्षु-तकनीकी के 249 पद पर बहाली सेल ने गेट-2024 के माध्यम से 249 पदों के लिए प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) की भर्ती निकाली है. सेल में E- 1 ग्रेड में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 परीक्षा (गेट-2024) में उपस्थित होना चाहिए. कंपनी उन उम्मीदवारों पर प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में भर्ती के लिए विचार करेगी, जो आठ इंजीनियरिंग विषयों, अर्थात् केमिकल (सीएच), सिविल (सीइ), कंप्यूटर (सीएस), इलेक्ट्रिकल (इइ), इलेक्ट्रॉनिक्स (इसी). इंस्ट्रूमेंटेशन (आइएन), मैकेनिकल (एमई), मैटलर्जी (एमटी) में से किसी एक विषय में गेट-2024 में उपस्थित हुए हैं. अधिकाकारिक जानकारी सेल की वेबसाइट https://www.sail.co.in/ पर उपलब्ध है. ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी-ओसीटीटी पद पर 300 पदों पर निकली बहाली इससे पहले बोकारो स्टील प्लांट में 84 सहित सेल में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटीटी) की 300 से अधिक वैकेंसी निकली थी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से लिया गया. 18 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि थी. ओसीटीटी के 300 से अधिक पदों में सर्वाधिक वैकेंसी मैकेनिकल में 100, इलेक्ट्रिकल में 64, मेटलर्जी में 57, सिविल में 22, कंप्यूटर व आइटी 20, केमिकल 18, इंस्ट्रूमेंटेशन 14, इलेक्ट्रॉनिक्स 8, सेरामिक छह व ड्राफ्टसमैन में दो पद है. एएसपी में 5, बीएसएल में 84, भिलाई में 80, दुर्गापुर में 25, इस्को में 60, राउरकेला में 45 नियुक्तियां होगी. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिली. कोटा के अनुसार पद भी आरक्षित था.

Next Article

Exit mobile version