बीएसएल सहित सेल के 55 हजार कर्मी-अधिकारियों को मिलेगा सस्ता लोन

सेल ने विभिन्न ऋणों की सुविधा प्रदान करने के लिये पांच बैंकों के साथ किया एमओयू, तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा समझौता ज्ञापन, व्यवस्था के अनुसार विस्तार के अधीन

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:27 PM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के 55 हजार कर्मी-अधिकारियों को सस्ता लोन मिलेगा. सेल ने कर्मियों को विभिन्न ऋणों की सुविधा प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में पांच भारतीय बैंकों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया. सेल ने जिन बैंकों के साथ एमओयू साइन किया है, उनमें बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, आइडीबीआइ और पीएनबी शामिल है. सेल की ओर से महाप्रबंधक (एचआर-सेल कॉर्पोरेट ऑफिस) विक्रम उप्पल और महाप्रबंधक (वित्त-सेल कॉर्पोरेट ऑफिस) लविका जैन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. समझौता ज्ञापन तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा और सेल और बैंकों के बीच व्यवस्था के अनुसार विस्तार के अधीन होगा. सेल और उक्त पांच बैंकों के बीच अलग-अलग सहमति शर्तों और नियमों पर हस्ताक्षर किये गये है.

ऋण सुविधाएं बैंक दर बैंक अलग-अलग

सेल ने अपने विभिन्न इस्पात संयंत्रों, इकाइयों, खदानों, कार्यालयों में कार्यरत 55,000 से अधिक कर्मचारियों को ऋण आवेदनों के प्रसंस्करण व मंजूरी के समय बैंकों की ऋण नीतियों और मानदंडों के अधीन लागू अधिमान्य रियायती दरों पर उपरोक्त बैंकों से ऋण सेवाएं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के लिए उक्त पांच भारतीय बैंकों के साथ एमओयू साइन किया है. ऋण सुविधाएं बैंक दर बैंक अलग-अलग होंगी.

किस बैंक से किस तरह का मिलेगा लोन

एमओयू के अनुसार, एचडीएफसी और आइडीबीआइ बैंक कर्मियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार गृह ऋण श्रेणी के तहत ऋण प्रदान करेंगे. बैंक ऑफ इंडिया कर्मियों के बच्चों के लिए शिक्षा ऋण सेवाएं प्रदान करेगा. आईसीआईसीआई बैंक सेल कर्मचारियों को ऑटो ऋण सेवाएं प्रदान करेगा, जबकि पीएनबी शिक्षा ऋण के साथ अधिमान्य/रियायती दरों पर गृह ऋण व ऑटो ऋण भी प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version