एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक आज
बोकारो: ठेका मजदूरों के वेतनमान निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 13 मई को नयी दिल्ली में होगी. बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 14 मई को नयी दिल्ली में होगी. सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के निर्धारण के लिए एनजेसीएस कोर कमेटी की […]
बोकारो: ठेका मजदूरों के वेतनमान निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 13 मई को नयी दिल्ली में होगी. बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम निर्धारण के लिए एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 14 मई को नयी दिल्ली में होगी.
सेल कर्मियों के वेज रिवीजन के निर्धारण के लिए एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक 15 मई को होगी. इन बैठकों के बाद एनजेसीएस की बैठक होगी, जिसमें वेज रिवीजन के साथ-साथ ठेका मजदूरों के वेतनमान व सेल कर्मियों का पेंशन तय होगा. यूनियन ठेका मजदूरों को इस्पात मजदूरों के मिनिमम वेज के बराबर वेतन देने की मांग कर रही है. उधर, प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
यही हाल पेंशन स्कीम का भी है. इधर, यूनियन 30 प्रतिशत एमजीबी के साथ वेज रिवीजन की मांग कर रही है, जबकि सेल प्रबंधन 14 प्रतिशत तक पहुंचा है. कर्मियों के वेज रिवीजन, ठेका मजदूरों के वेतनमान व सेल कर्मियों की पेंशन स्कीम को लेकर कई बार बैठक हो चुकी है, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बन पायी.