टेंट संघ के पुन : अध्यक्ष बने विनोद
बोकारो: नालंदा टेंट हाउस के संचालक विनोद सिंह टेंट व डेकोरेटर संघ सेक्टर बारह के पुन: अध्यक्ष निर्वाचित हुए. शनिवार को सेक्टर बारह स्थित सेंटर मार्केट में डेकोरेटर संघ की आयोजित बैठक में विनोद सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि टेंट व्यवसायी संघ बोकारो वासियों को बेहतर सेवा […]
बोकारो: नालंदा टेंट हाउस के संचालक विनोद सिंह टेंट व डेकोरेटर संघ सेक्टर बारह के पुन: अध्यक्ष निर्वाचित हुए. शनिवार को सेक्टर बारह स्थित सेंटर मार्केट में डेकोरेटर संघ की आयोजित बैठक में विनोद सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि टेंट व्यवसायी संघ बोकारो वासियों को बेहतर सेवा देने के लिए कृतसंकल्प है. संघ का यह प्रयास होगा कि किसी भी समारोह में बोकारोवासियों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाये.
उपस्थित लोगों ने विनोद सिंह को बधाई देते हुए कहा कि विनोद सिंह के नेतृत्व में संघ की ओर से अच्छा काम हुआ है. इसलिए इस वर्ष भी पुन: अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बधाई देने वालों में अनिल प्रसाद, मिथिलेश विश्वकर्मा, राजेश प्रसाद, संजय पासवान, जितेंद्र कुमार, दीपक, बलबीर, सुधीर आदि शामिल हैं.