चास नगर निगम को मिला 20 इ-रिक्शा
चास : नगर विकास मंत्रालय की ओर से चास नगर निगम को 20 इ-रिक्शा मिला है. नगर निगम की ओर से इ-रिक्शा के लाभुक चयन के लिए आवेदन मांगने की तैयारी की जा रही है. उप अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया : विभाग की ओर से 20 इ-रिक्शा आवंटित कर दिया गया है. […]
चास : नगर विकास मंत्रालय की ओर से चास नगर निगम को 20 इ-रिक्शा मिला है. नगर निगम की ओर से इ-रिक्शा के लाभुक चयन के लिए आवेदन मांगने की तैयारी की जा रही है. उप अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया : विभाग की ओर से 20 इ-रिक्शा आवंटित कर दिया गया है. इसके लिए सभी से शीघ्र आवेदन मांगा जायेगा. इसकी प्रक्रिया निगम कार्यालय में शुरू कर दी गयी है.
आवेदन करने वालो को आवासीय प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति अनिवार्य रूप से देना है. साथ ही इ-रिक्शा कीमत का 25 फीसदी से लाभुक को जमा करना पड़ेगा. लाभुक का चयन गठित कमेटी करेगी. इसमें अपर नगर आयुक्त जिला, परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य लोगों का रखा गया है.