नौकरी के नाम पर ठगी का आरोपी जेल गया

बोकारो. बीएसएल में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में चास पुलिस ने बिहार के जिला समस्तीपुर, थाना मुसरी धरारी, ग्राम बेखरी बुजुर्ग निवासी युवक परमानंद राय (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी ठगी के शिकार बिहार के जिला मुजफ्फरपुर, थाना अहिल्यापुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:07 AM

बोकारो. बीएसएल में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में चास पुलिस ने बिहार के जिला समस्तीपुर, थाना मुसरी धरारी, ग्राम बेखरी बुजुर्ग निवासी युवक परमानंद राय (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी ठगी के शिकार बिहार के जिला मुजफ्फरपुर, थाना अहिल्यापुर, शेखपुर अखाड़ा घाट निवासी युवक चंदन कुमार ने दर्ज करायी है. मामले में किशोर झा नामक स्थानीय एक व्यक्ति को भी अभियुक्त बनाया गया है.

चास पुलिस ने परमानंद को 10 अक्तूबर की रात चास के होटलों में औचक जांच के दौरान न्यू राज पैलेस से गिरफ्तार किया था. उस समय होटल के कमरा नंबर 201 से परमानंद समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया था. परमानंद के पास से पुलिस ने समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के छह युवकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजात बरामद किया था.

जांच के दौरान पता चला कि होटल में पकड़े गये पांच युवकों को परमानंद ने बीएसएल में नौकरी लगाने का झांसा देकर बुलाया था. चंदन के अनुसार बीएसएल का जाली फॉर्म भरवा कर सभी युवकों से परमानंद ने 15-15 हजार रुपया भी लिया था. कुछ देर पहले परमानंद से मिलने किशोर झा नामक एक व्यक्ति भी आया था. परमानंद ने बताया था कि किशोर झा ही सभी युवकों का इंटरव्यू सोमवार को बीएसएल में करायेगा. नौकरी के बाद सभी युवकों को चार लाख रुपया देना पड़ेगा. छानबीन करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर परमानंद को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version