प्रधान डाकघर में मनाया गया फिलाटेली दिवस, लगी डाक टिकटों की प्रदर्शनी, हुईं प्रतियोगिताएं
बोकारो . डाक विभाग की ओर मनाये जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत पांचवे दिन सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में ‘फिलाटेली दिवस’ मनाया गया. इसमें जारी डाक टिकटों का प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसे देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चे पहुंचे. बच्चों ने उत्सुकता के साथ डाक टिकटों को समीप से देखा व उनसे […]
बोकारो . डाक विभाग की ओर मनाये जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत पांचवे दिन सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में ‘फिलाटेली दिवस’ मनाया गया. इसमें जारी डाक टिकटों का प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसे देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चे पहुंचे. बच्चों ने उत्सुकता के साथ डाक टिकटों को समीप से देखा व उनसे जुड़ी विभिन्न जानकारियों से रूबरू हुए. फिलाटेली दिवस के तहत डाकघर में लेटर राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में डीपीएस 4 व 6, दी पेंटीकॉस्टल- 12, श्री अयप्पा स्कूल- 5, एआरएस पब्लिक स्कूल, मिथिला अकादमी- 4, डीएवी- 6, रामरुद्रा विद्यालय चास, संत जेवियर- 1, बीआइभी- 6 स्कूल सहित अन्य विद्यालय के बच्चेे शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार सिन्हा ने किया. डाकपाल सोमनाथ मित्रा ने बताया : डाक सप्ताह के तहत 14 अक्टूबर को भारतीय डाक जीवन बीमा मेला व 15 अक्तूबर को बिजनेस डेवलपमेंट डे के साथ राष्ट्रीय डाक सप्ताह का समापन किया जायेगा. मौके पर अजय, कौशल कुमार उपाध्याय, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे.
रेल डाक सेवा कार्यालय में पेंटिग प्रतियोगिता
भारतीय डाक विभाग की ओर मनाये जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत सेक्टर-2 स्थित रेल डाक सेवा कार्यालय में एआरएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया. मौके पर एएसपी दीपक कुमार, एसआरओ अंजनी कुमार, गोलक बिहारी मंडल, विनय कुमार शर्मा, दिनेश राम आदि मौजूद थे.