बोकारो में आज 24 घंटे बंद रहेंगी दवा दुकानें

आपात स्थिति में दवा उपलब्ध करायेगा एसोसिएशन बोकारो : ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में 14 अक्टूबर को जिले की सभी (थोक व खुदरा) दवा दुकानों को बंद रखा जायेगा. बोकारो जिला केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन दुबे व महासचिव सुजीत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार दवाओं की ऑनलाइन बिक्री शुरू करके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:59 AM
आपात स्थिति में दवा उपलब्ध करायेगा एसोसिएशन
बोकारो : ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में 14 अक्टूबर को जिले की सभी (थोक व खुदरा) दवा दुकानों को बंद रखा जायेगा. बोकारो जिला केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन दुबे व महासचिव सुजीत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार दवाओं की ऑनलाइन बिक्री शुरू करके मरीजों के स्वास्थ्य व दवा की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसके विरोध में 14 अक्तूबर को 24 घंटे दवा दुकानें बंद रखी जायेंगी.
युवाओं में तेजी से बढ़ेगी नशे की लत
कहा : ऑनलाइन दवाओं की बिक्री होने होने से आठ लाख केमिस्ट व 40 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे. ऑनलाइन खरीद कर दवा का उपयोग करना मरीज के लिए खतरनाक हो सकता है. युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ेगी. बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाओं को लोग धड़ल्ले से खरीदेंगे, जो नियमानुकूल नहीं है. बंद के दौरान आपात स्थितियों में दवा के लिए 9431169620, 9431323008, 9431188140 व 9471715475 नंबर पर संपर्क कर किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version