बीएसएल कर्मियों को नहीं मिलेगा बोनस
बोकारो. सत्र 2015-16 की पहली छमाही सेल को 300 करोड़ का घाटा हुआ है. सेल की कोई इकाई नहीं चल रही है. वेतन देने के लिए भी पैसा नहीं है. इसलिए इस बार बोनस नहीं दे पायेंगे. ये बातें सेल प्रबंधन ने गुरुवार को नयी दिल्ली में यूनियन के साथ हुई बैठक में कही. सेल […]
बोकारो. सत्र 2015-16 की पहली छमाही सेल को 300 करोड़ का घाटा हुआ है. सेल की कोई इकाई नहीं चल रही है. वेतन देने के लिए भी पैसा नहीं है. इसलिए इस बार बोनस नहीं दे पायेंगे. ये बातें सेल प्रबंधन ने गुरुवार को नयी दिल्ली में यूनियन के साथ हुई बैठक में कही. सेल प्रबंधन ने दो टूक कहा : सेल की स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए बोनस नहीं देंगे.