बोनस नहीं देना अधिकार छीनने के समान : बीडी प्रसाद

बोकारो: सेल कर्मी को बोनस नहीं देना मजदूरों का हक छीनने के समान है. प्रबंधन का यह कदम मजदूरों की भावना के खिलाफ है. यह बात इस्पात मजदूर मोरचा (सीटू) के महामंत्री बीडी प्रसाद ने कही. रविवार को सेक्टर-चार स्थित मजदूर मैदान में यूनियन कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. श्री प्रसाद ने कहा : प्रबंधन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:15 AM

बोकारो: सेल कर्मी को बोनस नहीं देना मजदूरों का हक छीनने के समान है. प्रबंधन का यह कदम मजदूरों की भावना के खिलाफ है. यह बात इस्पात मजदूर मोरचा (सीटू) के महामंत्री बीडी प्रसाद ने कही. रविवार को सेक्टर-चार स्थित मजदूर मैदान में यूनियन कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. श्री प्रसाद ने कहा : प्रबंधन को एनजेसीएस की बैठक बुला कर बोनस के मसले का समाधान निकालने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने पर मजदूर आंदोलन को विवश हो जायेंगे.

ठेका मजदूर की समस्या दूर की जायेगी : श्री प्रसाद ने कहा : ठेका मजदूर को गैर कानूनी तरीके से छंटनी की जा रही है. ऐसी कार्रवाई को रोकने की जरूरत है. ठेका मजदूरों को ग्रेच्यूटी का भुगतान, पेंशन योजना, एक समान मजदूरी व भत्ता का भुगतान, ठेका मजदूरों को 20 प्रतिशत बोनस दिया जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता यू झा व अर्जुन दास ने की. आरके गोरांई, महेश प्रसाद सिंह, सुबोध सिंह, एसएसएल गुप्ता, एएम खान, स्टील वकर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निमाई घोष व सपन सरकार ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version