9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीएच में संयंत्र कर्मियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

बोकारो: बीजीएच के चिकित्सकों के लिए परिचय नामक कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू की गयी. शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल के सभागार में इस कार्यक्रम की दूसरी कड़ी का आयोजन हुआ. उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पीआर बालासुब्रमणियन, संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ टीएम सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ संजय चौधरी, वरीय उप निदेशक डॉ विभोर शर्मा, […]

बोकारो: बीजीएच के चिकित्सकों के लिए परिचय नामक कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू की गयी. शुक्रवार को बोकारो जेनरल अस्पताल के सभागार में इस कार्यक्रम की दूसरी कड़ी का आयोजन हुआ. उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पीआर बालासुब्रमणियन, संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ टीएम सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ संजय चौधरी, वरीय उप निदेशक डॉ विभोर शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (मानव साधन विकास) अंजू सिंह, मनोवैज्ञानिक सुबोध कुमार व बीजीएच के 15 चिकित्सक उपस्थित रह़े श्री बालासुब्रमणियन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम की पृष्ठभूमि की जानकारी दी. डॉ सिंह ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि चिकित्सक इस आयोजन के माध्यम से संकार्य की कठिन परिस्थितियों से अवगत हो सकेंगे. संयंत्र कर्मियों को श्रेष्ठतम सेवा प्रदान करने को तत्पर रहेंग़े.

श्री चौधरी ने भी चिकित्सकों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान अंजू सिंह ने प्रतिभागियों को इस्पात उत्पादन के विषय पर जानकारी दी.

अपराहन् कनीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) एनके सिन्हा व वरीय अनुदेशक केपी सिंह ने प्रतिभागियों को आरएमएचपी, कोक अवन, ब्लास्ट फर्नेस, सिन्टर प्लांट, एचएसएम, स्लैबिंग मिल, एसएमएस ,सीआरएम व ओएचएस विभागों का दौरा कराया़ चिकित्सको ने भी इस आयोजन से लाभान्वित हो संयंत्र के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें