ऋण देने में कोताही न बरतें बैंक : डीडीसी
बोकारो: बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार ने मंगलवार को डीएलसीसी की बैठक की. इस दौरान सरकार के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें बैंक द्वारा लोन व केसीसी आदि वितरित किया जाना है. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि बैंक ऋण देने में काफी विलंब कर रहे हैं. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व […]
बोकारो: बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार ने मंगलवार को डीएलसीसी की बैठक की. इस दौरान सरकार के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें बैंक द्वारा लोन व केसीसी आदि वितरित किया जाना है. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि बैंक ऋण देने में काफी विलंब कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व रोजगार योजना के तहत जिला स्तर पर 117 व्यक्ति का चयन कर ऋण के लिए बैंक को दिया था, लेकिन अब तक मात्र एक व्यक्ति को ही ऋण मिल सका है. वहीं कृषि पदाधिकारी के स्तर से 9322 लाभुकों का चयन केसीसी के लिए किया गया था. इसमें बैंक ने अब तक 3256 का ही स्वीकृति दी है.
वहीं अब तक 2323 केसीसी का वितरण किया गया है. बैठक में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व बोकारो विधायक के प्रतिनिधि संजय त्यागी ने कहा : बैंक मुद्रा योजना के तहत सक्षम व्यक्ति को ऋण देकर अपना टारगेट पूरा कर लिया है. वहीं जरूरतमंद आज भी योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं.
बैठक में डीडीसी ने कहा : बैंक ऋण देने में कोताही नहीं बरतें. नहीं तो सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाएं प्रभावित होगी. 13 नवंबर तक पीएमजीएसवाइ के सभी लोन को स्वीकृत किया जाये. अन्यथा संबंधित बैंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. बैठक में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बोकारो के विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, रिर्जव बैंक के प्रतिनिधि, कृषि पदाधिकारी, एलडीएम के अलावा बैंक के अधिकारी मौजूद थे.