भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ है आप का गठन

बोकारो : आम आदमी पाटी के गठन का उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं है. व्यवस्था बदलने के लिए राजनीति देना है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का गठन किया गया है.... यह बातें सेक्टर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के परिवहन उप मंत्री सह झारखंड प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:07 AM

बोकारो : आम आदमी पाटी के गठन का उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं है. व्यवस्था बदलने के लिए राजनीति देना है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का गठन किया गया है.

यह बातें सेक्टर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के परिवहन उप मंत्री सह झारखंड प्रभारी संजीव झा ने कही. श्री झा पार्टी की ओर से धनबाद व गिरिडीह लोस क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

कहा : झारखंड में पिछड़‍ेपन का कारण राजनीति का गलत इस्तेमाल रहा है. संसाधनों की लूट, झारखंड के विकास के प्रति उदासीन रवैया ही झारखंड को पिछड़ने का मूल कारण है. झारखंड की जनता की लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ेगी. पूरे राज्य में एक अभियान चलाया जायेगा. संचालन राकेश कुमार व महबूत आलम ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन को शैलेंद्र सिन्हा, रवि कुमार, आरके सिन्हा, मुकेश कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर अदीप कुमार, अरुण किशोर, शशिनाथ महतो, ज्योतिष कुमार सिंह, विधानचंद्र राय, चौहान महतो, उमेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, शंभु मिश्रा, मृणाल चौधरी, राहुल विश्वकर्मा, शेख शहाबुदीन, विवेक कुमार, टी कुमार पात्रा, अब्दुल कुदुस, शंभुनाथ चौधरी, विनोद उपाध्याय, सुरेश कुमार मिश्रा, प्रीति रानी सहित धनबाद-गिरिडीह लोस क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.