मुख्यमंत्री से मिले समरेश सिंह
बोकारो: झारखंड विकास मोरचा सह विधायक समरेश सिंह 24 अक्तूबर को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. उन्होंने कहा : 20 दिनों के अंदर गरगा पुल चास का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था, बावजूद इसके अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. मुख्यमंत्री से आश्वासन दिया पुल निर्माण की संचिका जांच […]
बोकारो: झारखंड विकास मोरचा सह विधायक समरेश सिंह 24 अक्तूबर को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. उन्होंने कहा : 20 दिनों के अंदर गरगा पुल चास का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था, बावजूद इसके अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. मुख्यमंत्री से आश्वासन दिया पुल निर्माण की संचिका जांच करने के बाद विभाग के पास भेज दी गयी है.
पूर्व के संवेदक एचएससीएल को ही काम आवंटित किया गया है. साथ ही निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. विधायक श्री सिंह ने विस्थापितों की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा : विस्थापित युवक रोजगार के तलाश में पलायन कर रहे हैं.
ऐसे परिस्थितियों में बेरोजगार को उग्रवाद के रास्ते में जाने से नहीं रोका गया तो, आने वाले दिनों में प्रदेश को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि दीपावली के बाद विस्थापितों की समस्याओं को गंभीरता से ली जायेगी.