झुमरा पहाड़ क्षेत्र से दो उग्रवादी गिरफ्तार

बोकारो. सीआरपीएफ व बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की रात झुमरा पहाड़ के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के डाकासाड़म गांव से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तारी उग्रवादियों में भाकपा माओवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कन्नु प्रजापति व तालो मांझी शामिल हैं. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:20 AM

बोकारो. सीआरपीएफ व बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की रात झुमरा पहाड़ के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के डाकासाड़म गांव से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तारी उग्रवादियों में भाकपा माओवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कन्नु प्रजापति व तालो मांझी शामिल हैं.

कन्नु प्रजापति के पास से दो बंदूक व तालो मांझी के घर से भी एक बंदूक बरामद हुई है. तालो मांझी के घर में मिनी गन फैक्ट्री भी मिली. यहां उग्रवादी संगठन के आग्नेयास्त्र की रिपेयेरिंग, सफाई व आग्नेयास्त्र तैयार करने का काम होता था. तालो मांझी की मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने बंदूक बनाने का सामान रेती, छेनी, संरसी, बंदूक की बैरेल बनाने में उपयोग होने वाला लोहा का पाइप आदि बरामद किया गया है.

नक्सली कमांडर जलेश्वर महतो ग्रुप के हैं सदस्य : उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी वाइएस रमेश व सीआरपीएफ के कमांडेंट डाॅ संजय सिंह ने संयुक्त रूप से कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया : गिरफ्तार उग्रवादी जलेश्वर महतो के ग्रुप के लिए काम करते हैं. झुमरा पहाड़ की तलहटी क्षेत्र लुगू पहाड़ी व इसके आस-पास के इलाका में उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर जलेश्वर महतो के ग्रुप की सक्रियता की खबर मिल रही थी. इसी सूचना पर पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी दोनों उग्रवादी संगठन में मुख्य भूमिका निभा रहे थे. उग्रवादी संगठन का बैठक कराने, हमला करने की योजना तैयार करना, हथियार बनाना, हथियार की रिपेयरिंग करना आदि काम यहीं होता था.
दो माह में 20 नक्सली गिरफ्तार : सीआरपीएफ कमांडेंट डाॅ संजय सिंह ने बताया : अक्तूबर माह में झुमरा पहाड़ क्षेत्र में अभियान चला कर नक्सली संगठन के एरिया कमांडर संतोष महतो के ग्रुप के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. अक्तूबर माह में गिरफ्तार होने वाले उग्रवादियों में सूरज मुनी, हीरा लाल, तेलका मांझी, लाल मोहन मांझी, रामजी महतो, रति लाल मांझी, जलेश्वर महतो, तालू मांझी व कन्नु प्रजापित शामिल हैं. सितंबर माह में भी लुगू पहाड़ी क्षेत्र से संतोष महतो ग्रुप के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. श्री सिंह ने यह भी बताया : नक्सली अब संगठन की मुख्य धारा से हट कर अपराधियों की तरह काम कर रहे हैं. इनके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शामिल सीआरपीएफ व पुलिस अधिकारियों के परिवार और बच्चों पर भी नक्सली अब नजर रख रहे हैं. इस बात की सूचना मुखबीर ने दी है. सीआरपीएफ कभी भी उग्रवादियों के मंसूबे को सफल नहीं होने देगी. गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ महुआटांड़ थाना में थाना में हत्या, रेलवे ट्रैक उड़ाने, लोकसभा चुनाव में पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के लिए केन बम लगाने, दनिया-जगेश्वर बिहार रेलवे ट्रैक को उड़ाने की साजिश रचने व झुमरा पहाड़ पर पुलिस कैंप पर हमला करने के आरोप के तहत लगभग सात मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version