एके सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

– देर रात चुनाव परिणाम घोषित – कुल मतदान 2061 – अध्यक्ष पद के लिए मतदान 2058 – महासचिव पद के लिए मतदान 2043 – कोषाध्यक्ष पद के लिए 2049 बोकारो : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के नये अध्यक्ष एके सिंह (पूर्व महासचिव) बन गये हैं. रविवार को हुए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 4:22 AM

– देर रात चुनाव परिणाम घोषित

– कुल मतदान 2061

अध्यक्ष पद के लिए मतदान 2058

महासचिव पद के लिए मतदान 2043

कोषाध्यक्ष पद के लिए 2049

बोकारो : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के नये अध्यक्ष एके सिंह (पूर्व महासचिव) बन गये हैं. रविवार को हुए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में एके सिंह ने 651 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. इनके प्रतिद्वंदी पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय को 634 मतों से संतोष करना पड़ा.

एसोसिएशन में एके सिंह की टीम का कब्जा बरकरार रहा. 523 मत के साथ मनोज कुमार महासचिव 518 वोट के साथ संदीप यादव एसोसिएशन के नये कोषाध्यक्ष बने. परिणाम रात 12 बजे घोषित किया गया.

दिन के 12 बजे एसोसिएशन भवन के बाहर सबसे अधिक भीड़ दिखी. वोट डालने के लिए लंबी कतार बन गयी, पर किसी भी अधिकारी ने अनुशासनहीनता नहीं दिखायी.

Next Article

Exit mobile version