??????? ?? ??????? ?????? ????????????? ??? ?????? ?? 29 ??????????
सीबीएसइ के विशिष्ट मेधावी विद्यार्थियों में डीपीएस के 29 विद्यार्थी 29 बोक 21 से 49 तक – डीपीएस बोकारो के विशिष्ट मेधावी छात्र-छात्राएंसंवाददाता, बोकारोसीबीएसइ द्वारा वर्ष 2015 में आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के विभिन्न विषयों के नेशनल टॉपर्स की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें शीर्ष 0़1 प्रतिशत हासिल करने वाले विद्यार्थी शामिल है. […]
सीबीएसइ के विशिष्ट मेधावी विद्यार्थियों में डीपीएस के 29 विद्यार्थी 29 बोक 21 से 49 तक – डीपीएस बोकारो के विशिष्ट मेधावी छात्र-छात्राएंसंवाददाता, बोकारोसीबीएसइ द्वारा वर्ष 2015 में आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के विभिन्न विषयों के नेशनल टॉपर्स की सूची जारी कर दी गयी है. इसमें शीर्ष 0़1 प्रतिशत हासिल करने वाले विद्यार्थी शामिल है. सूची में डीपीएस बोकारो के 29 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं. इसमें अंशु अग्रवाल, नीलेश, उत्कर्ष केडिया, अनुप्रिय, देवादित्य मोहंती, मोहिनी पांडेय, साकेत सिंह, सौरभ सुमन, अनुभव, मयंक चेन, दिव्यम राज, अपाला कंडिल्या, कुमार गौरव, आशीष राजन, आशुतोष कुमार, अतुल्य सिंह, अविनाश कुमार, आयुष कुमार, हिमांशु कुमार, कुमार केशव, मयूर खंडेलवाल, नेहा कुमारी, प्रसून कुमार परिहार, अनुराग प्रियदर्शी, अर्चिश्मान दास, कुमार अंकित, प्रवीण कुमार शर्मा, निशांत कुमार, प्रेम सागर शामिल है. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने नेशनल टॉपर्स सूची में शामिल विद्यार्थियों को बधाई दी है. कहा : इस वर्ष 10 वीं व 12वीं बोर्ड में डीपीएस का प्रदर्शन शानदार रहा है. 10 वीं की परीक्षा में विद्यालय के 125 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला. 12वीं बोर्ड में 229 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त हुए. औसतन हर विद्यार्थी को 86 प्रतिशत अंक हासिल हुआ.