???????? : ??????? ??? ?? ??? ???? ??? ????????

बीएसएनएल : माइक्रो सिम के लिए दौड़ रहे उपभोक्ता प्रतिनिधि, बोकारोबीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) का माइक्रो सिम लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि मंडल मुख्यालय में माइक्रो सिम फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इस वजह से नये फोन के शौकीनों को मायूस होना पड़ रहा है. मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

बीएसएनएल : माइक्रो सिम के लिए दौड़ रहे उपभोक्ता प्रतिनिधि, बोकारोबीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) का माइक्रो सिम लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि मंडल मुख्यालय में माइक्रो सिम फिलहाल उपलब्ध नहीं है. इस वजह से नये फोन के शौकीनों को मायूस होना पड़ रहा है. मोबाइल कंपनियां नये-नये कलेवर में मोबइल लांच कर रही हैं. सामान्य सिम की जगह माइक्रो सिम का इस्तेमाल होने लगा है. प्राइवेट कंपनियां तो माइक्रो सिम दे रही है, लेकिन बीएसएनएल कार्यालय में अभी तक माइक्रो सिम नहीं मिल रहा है. बोकारो में कुछ ऐसे भी उपभोक्ता हैं, जो महंगे फोन तो खरीद लिये हैं, पर बीएसएनएल का माइक्रो सिम के अभाव में फोन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. क्या कहते हैं उपभोक्ता 29 बोक 05- पप्पू चौबे माइक्रो सिम लेने के लिए दो महीने से बीएसएनएल कार्यालय में हर सप्ताह फोन कर रहे हैं, लेकिन अभी सिम उपलब्ध नहीं है, कह कर अधिकारी फोन रख देते हैं.पप्पू चौबे, सेक्टर-129 बोक 06- विकास एक महीना से बीएसएनएल का माइक्रो सिम लेेने के लिए कार्यालय चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन अधिकारी दस दिन का वक्त देकर वापस लौटा देते हैं.विकास, सेक्टर-1229 बोक 07 – रंजीत मल्लिक बीएसएनएल कार्यालय में माइक्रो सिम नहीं मिलने से फोन का कोई इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. अधिकारी कहते हैं बाद में फोन करके पता लगा लिजियेगा. रंजीत मल्लिक, कैंप-229 बोक 08 – आनंद मिश्राबीएसएनएल का माइक्रो सिम के अभाव में फोन का उपयोग नहीं कर पा रहा हूं. दूर संचार विभाग संबंधित अधिकारी कहते है अभी सिम उपलब्ध नहीं है. आनंद मिश्रा, सेक्टर-929 बोक 09 – संजीत कुमार सिंह दो माह से ज्यादा हो गया, लेकिन बीएसएनएल कार्यालय में अभी तक माइक्रो सिम नहीं मिल रहा है. अब लगता है कि प्राइवेट कंपनी का ही सिम यूज करना पड़ेगा. संजीत कुमार सिंह, सेक्टर-129 बोक 10 – सोनू कुमार बीएसएनएल का माइक्रो सिम नहीं मिलने से दो महीने से नये फोन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं. पता नहीं ओर कब तक माइक्रो सिम का इंतजार करना पड़ेगा. सोनू कुमार, कैंप-2कोट नवंबर माह के अंत से मिलेगा माइक्रो सिम माइक्रो सिम की सप्लाई पुरे झारखंड सर्किल में बद है. इसलिए सिम उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उपभोक्ता को नवंबर माह के अंत से माइक्रो सिम मिलने लगेगा.पीके सिन्हा, एसडीइ (मार्केटिंग एंड सेल्स ) धनबाद

Next Article

Exit mobile version