-???????? ?? ???? ?? ??? ??? ????? ?????

-व्यवसायी के निधन पर बंद रहा कथारा बाजार बेरमो फोटो जेपीजी 29-9 बंद कथारा बाजार की दुकाने कथारा. कथारा मुख्य चौक स्थित कॉफी हाउस के मालिक व जरीडीह बाजार निवासी अशोक कुमार कसेरा (46) के निधन की शोक में गुरुवार को कथारा मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद रही. व्यवसायियों ने उनके निधन पर संवेदना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

-व्यवसायी के निधन पर बंद रहा कथारा बाजार बेरमो फोटो जेपीजी 29-9 बंद कथारा बाजार की दुकाने कथारा. कथारा मुख्य चौक स्थित कॉफी हाउस के मालिक व जरीडीह बाजार निवासी अशोक कुमार कसेरा (46) के निधन की शोक में गुरुवार को कथारा मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद रही. व्यवसायियों ने उनके निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए अपनी-अपनी दुकानें पूर्णत बंद रखी. कहा : स्व कसेरा व्यवहार कुशल व मिलनसार व्यक्ति थे. शोक व्यक्त करने वालों में मनोज कुमार यादव, प्रदीप यादव, रामचंद्र यादव, मो इम्तियाज, मो अमीन, आरएस मिश्रा, राजेश यादव, मुखिया कामेश्वर महतो, मुकुल सिन्हा, डीके कुमार, ओमप्रसाद कसेरा, मदन प्रसाद, डब्लू साव, दिलीप वर्णवाल, विरेंद्र साव, प्रदीप भाटिया, जिम्मी खान, मो यूनुस, मो गुलशरीफ आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version