-????? ??? ??? ?????? ????????? ?????? ????
-करगली में तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो शुरूबेरमो फोटो जेपीजी 29-12 उदघाटन करते अतिथिसंवाददाता, बेरमो धनतेरस दीपावली के अवसर पर बेरमो के सीसीएल क्लब करगली में श्री सास्वत सिटी की ओर से तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो-2015 का उद्घाटन सीसीएल बीएंडके के एसओपी पीसी सेट्ठी ने फीता काटकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह का […]
-करगली में तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो शुरूबेरमो फोटो जेपीजी 29-12 उदघाटन करते अतिथिसंवाददाता, बेरमो धनतेरस दीपावली के अवसर पर बेरमो के सीसीएल क्लब करगली में श्री सास्वत सिटी की ओर से तीन दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो-2015 का उद्घाटन सीसीएल बीएंडके के एसओपी पीसी सेट्ठी ने फीता काटकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रोपर्टी एक्सपो कोयलांचल में बराबर लगना चाहिए. आयोजनकर्ता निरंजन सिंह को धन्यवाद दिया. प्रोपर्टी एक्सपो में झारखंड के अग्रणीय बिल्डर एमबी एन्स सिटी, रॉयल कोर्टेज, श्रीराम वाटिका, मानसरोवर स्काई, आमब्रम सिटी, कुंज विहार, एमडीए हाईट्स, अपना घर, डीसीएचपीएल, वास्तु विहार, कार्तिके कंसट्रक्शन, श्रीअशोक वाटिका, अराध्य गार्डेन, फ्यूचर होम, आरएस होम मेकर्स एवं बैंक पार्टनर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्टॉल लगाया गया है. आयोजक सुजीत चक्रवर्ती ने बताया कि एक्सपो में प्लॉट व कॉमर्शियल भूखंड बुक कराने वालों का लक्की ड्रा रोजाना कराया जा रहा है. अंतिम दिन 31 अक्तूबर को ड्रा के बाद उन्हें लाखों का उपहार दिया जायेगा. पर निरंजन सिंह, अंकुश, अनुप, जसवंत, ओमशंकर सिंह एवं पूरे बिल्डर मौजूद थे. समापन के दिन रंगारंग कार्यक्रम कराया जायेगा, जिसमें सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. आज पहले दिन सैकड़ों लोगों ने स्टॉलों में आकर कई जानकारियां ली और प्लॉट बुकिंग कराया.