मां काली की प्रतिमा को ले गये मंदिर 29 बोक 71 -पिंड्राजोरा. मां काली की नवनिर्मित प्रतिमा संथालडीह गांव पहुंचते ही पूरे गांव में उत्साह भर गया. प्रतिमा को वाहन से उतारकर मंदिर ले जाने के लिए ग्रामीणों ने गाजे-बाजे का इंतजाम किया था. गौरतलब है कि सात नवंबर को चास प्रखंड के भंडरो पंचायत अंतर्गत संथालडीह गांव में मां काली के मंदिर का जीर्णोद्धार के साथा मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस अनुष्ठान में सुबह जल यात्रा के बाद हवन व पूजा बनारस और कुर्रा गांव के यज्ञाचार्य और आचार्यों द्वारा कराया जायेगा.
??? ???? ?? ??????? ?? ?? ??? ?????
मां काली की प्रतिमा को ले गये मंदिर 29 बोक 71 -पिंड्राजोरा. मां काली की नवनिर्मित प्रतिमा संथालडीह गांव पहुंचते ही पूरे गांव में उत्साह भर गया. प्रतिमा को वाहन से उतारकर मंदिर ले जाने के लिए ग्रामीणों ने गाजे-बाजे का इंतजाम किया था. गौरतलब है कि सात नवंबर को चास प्रखंड के भंडरो पंचायत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है