-?????? ?? ???? ??? ?????? ?? ??????

-शोमुवा की बैठक में समर्थन का निर्णय बेरमो फोटो जेपीजी 29-17 बैठक में उपस्थित लोगगांधीनगर. सामाजिक संगठन शोमुवा की बैठक गुरुवार को प्रधान कार्यालय संडेबाजार में अध्यक्ष श्याम मुंडा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बेरमो प्रखंड के जिप संख्या सात से चिंता देवी को प्रत्याशी घोषित कर समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

-शोमुवा की बैठक में समर्थन का निर्णय बेरमो फोटो जेपीजी 29-17 बैठक में उपस्थित लोगगांधीनगर. सामाजिक संगठन शोमुवा की बैठक गुरुवार को प्रधान कार्यालय संडेबाजार में अध्यक्ष श्याम मुंडा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बेरमो प्रखंड के जिप संख्या सात से चिंता देवी को प्रत्याशी घोषित कर समर्थन करने का निर्णय लिया गया. महासचिव जयनाथ तांती ने कहा कि दो नवंबर को चिंता देवी नामांकन करेंगी. 15 नवंबर से जनसंपर्क शुरू किया जायेगा. मौके पर शोमुवा के संस्था के संरक्षक सुबोध सिंह पवार, सत्य नारायण सिंह, मनोज सिंह पवार, मुकेश सिन्हा, अविनाश सिन्हा, गंगा साव, राकेश नायक, राजेश पासवान, विल्सन फ्रांसिस, लक्ष्मण राम, मदन सतनामी, गनपत रविदास, विचित्रा सोनार, सरोज मास्टर, लक्ष्मण हेंसा, अनिल रवानी, मुन्ना सिंह, टी के घोष, नीलकंठ सिंह, रामदेव राम, शाहिद हुसैन, प्रदीप कुमार, अमति महतो, पीपी मुखर्जी, शेखर पासवान, यशपाल सिंह, शहनाज़ खातून, चंदन कुमार, सुरेश भुईयां, सचिदानन्द, सतीश कुमार, पवन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version