-???? ??????? ?? ??? ???????? ?? ??????

-ढोरी प्रबंधन के साथ एचएमकेपी की वार्ता बेरमो फोटो जेपीजी 29-15 वार्ता में उपस्थित जीएम व यूनियन पदाधिकारीफुसरो. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की विभिन्न यूनिटों से जुड़े 37 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को जीएम कार्यालय के सभागार में एचएमकेपी ने क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ वार्ता की. वार्ता में जीएम एम कोटेश्वर राव तथा एचएमकेपी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:46 PM

-ढोरी प्रबंधन के साथ एचएमकेपी की वार्ता बेरमो फोटो जेपीजी 29-15 वार्ता में उपस्थित जीएम व यूनियन पदाधिकारीफुसरो. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की विभिन्न यूनिटों से जुड़े 37 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को जीएम कार्यालय के सभागार में एचएमकेपी ने क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ वार्ता की. वार्ता में जीएम एम कोटेश्वर राव तथा एचएमकेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष इंद्रदेव महतो उपस्थित थे. यूनियन ने सीसीएल के चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने, अस्पताल में सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने, परियोजनाओं में वर्षों से जमे कर्मचारियों का टेबल-ट्रांसफर करने, सेंट्रल कॉलोनी में टूटी पानी टंकी की मरम्मत कराने, सेंट्रल कॉलोनी डिस्पेंसरी में एक महिला चिकित्सक व एंबुलेंस की व्यवस्था करने, माइंस के सर्वे ऑफ मशीनों को हटाने, खदानों को आउटसोर्स में देना बंद करने, स्वीपर की बहाली करने सहित अन्य कई मांगों को रखा. जीएम श्री राव ने कंपनी स्तर की मांगों को शीघ्र ही मुख्यालय अग्रसारित करने तथा एरिया व परियोजना स्तर की मांगों को प्राथमिकता के साथ निदान करने की बात कही. वार्ता में एसओपी श्रीराम,ओपी सिंह, एसओपी बीके सिन्हा, डॉ केएपी सिंह के अलावा यूनियन की ओर से इंद्रदेव महतो, केवल चौहान, चंद्रशेखर महतो, विश्वनाथ रजवार, गोर्वधन रविदास, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र भुईयां, शंकर सिन्हा, बसंत राय, टीडी सिंह, मुन्ना लोहार, कार्तिक रजवार, रामांनद प्रसाद, गुरु प्रसाद बाऊरी, प्रदीप कुमार, राजकुमार सिंह, राजन दिगार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version