जाल में मछली की जगह बाइक फंसी बोकारो. सेक्टर बारह स्थित कचरा पानी वाले तालाब में मछली मारने गये लोगों के जाल में बाइक फंस गयी. यह घटना गुरुवार की है. मछली मारने वाले लोगों ने समझा कि जाल में कोई बहुत बड़ी मछली फंसी है. अगल-बगल से लोगों को मदद के लिए बुलाया गया. कई लोगों ने मिल कर जाल खींचा तो मछली की जगह बाइक निकली. इसका रजीस्ट्रेशन जेएच09वाई- 4236 है. स्थानीय लोगों ने तुरंत झ्सकी सूचना पुलिस को की. सेक्टर 12 पुलिस मौके पर पहुंची. बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस आशंका जता रही है कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद उक्त बाइक को कचरा तालाब में फेंका गया है. बाइक पर लिखे नंबर के आधार पर पुलिस बाइक मालिक का पता लगाने में जुट है. जिस तालाब से बाइक बरामद हुई है. उसमें सेक्टर 12 के सभी आवासों से निकला गंदा पानी जमा होता है.
??? ??? ???? ?? ??? ???? ????
जाल में मछली की जगह बाइक फंसी बोकारो. सेक्टर बारह स्थित कचरा पानी वाले तालाब में मछली मारने गये लोगों के जाल में बाइक फंस गयी. यह घटना गुरुवार की है. मछली मारने वाले लोगों ने समझा कि जाल में कोई बहुत बड़ी मछली फंसी है. अगल-बगल से लोगों को मदद के लिए बुलाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement