-???? ?????? ?? ???????? ????? ?? ?? ?? ???? ??????
-बिना अनुमति के होर्डिंग लगाने पर नप ने दिया नोदिया फुसरो. फुसरो नप क्षेत्र के फुसरो बाजार में स्वास्तिक सिटी व हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी द्वारा बगैर अनुमति के बिजली खंभों में अपना होर्डिंग लगाने से नप कार्यालय ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि लगाये गये होर्डिंग के एवज में अविलंब […]
-बिना अनुमति के होर्डिंग लगाने पर नप ने दिया नोदिया फुसरो. फुसरो नप क्षेत्र के फुसरो बाजार में स्वास्तिक सिटी व हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी द्वारा बगैर अनुमति के बिजली खंभों में अपना होर्डिंग लगाने से नप कार्यालय ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि लगाये गये होर्डिंग के एवज में अविलंब नप कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करें अन्यथा दोनों एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा जिन लोगों द्वारा बगैर अनुमति होर्डिंग लगाया गया है, उन्हें भी दो दिनों के अंदर नोटिस जारी किया जायेगा.