????? ?? ?????? ?????

बारिश ने बढ़ायी सिहरन30 बोक 75शुक्रवार की सुबह मौसम ने अपना रुख साफ कर दिया था. मंद मंद हवाओं के बीच वर्षा रानी बूंदाें के बाण चला रही थी. बेमौसम बारिश अपने साथ ठंड का पैगाम लेकर आया. रुक- रुक कर पूरे दिन हल्की बूंदा बांदी होती रही. इससे लोगों को रेनकोट व छाता निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:04 PM

बारिश ने बढ़ायी सिहरन30 बोक 75शुक्रवार की सुबह मौसम ने अपना रुख साफ कर दिया था. मंद मंद हवाओं के बीच वर्षा रानी बूंदाें के बाण चला रही थी. बेमौसम बारिश अपने साथ ठंड का पैगाम लेकर आया. रुक- रुक कर पूरे दिन हल्की बूंदा बांदी होती रही. इससे लोगों को रेनकोट व छाता निकालने के लिए विवश होना पड़ा. बारिश ने पारा पर भी असर दिखाया. तापमान में गिरावट के साथ लोग ठिठुरने को विवश हुए.