?????? ?? ?? ??? ????? ??? ?? ?? ???? ???????

मुखिया पद के लिए कसमार में छह ने किया नामांकन -14 वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने भी कराया नामांकन30 बोक 99 – निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपते प्रत्याशीकसमार. नामांकन के दूसरे दिन कसमार प्रखंड में मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतो के छह प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:04 PM

मुखिया पद के लिए कसमार में छह ने किया नामांकन -14 वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने भी कराया नामांकन30 बोक 99 – निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपते प्रत्याशीकसमार. नामांकन के दूसरे दिन कसमार प्रखंड में मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतो के छह प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 14 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन कराया. मुखिया प्रत्याशी के लिए बरईकला पंचायत से जगेश्वर महतो, धीरेंद्र नाथ महतो व वीरेंद्र करमाली ने नामांकन कराया. वहीं टांगटोना पंचायत से सरिता देवी, पोंडा पंचायत से पूर्व मुखिया हारू रजवार की पत्नी सुमित्रा देवी व दुर्गापुर पंचायत से सीमा देवी ने मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अलका कुमारी को नामांकन प्रपत्र सौंपा. इधर कसमार बीडीओ सह ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया : मंजूरा पंचायत से वार्ड सदस्य के लिए दो, गर्री पंचायत से तीन, बरइकला पंचायत से पांच, पोंडा पंचायत से तीन व मुरहुलसूदी पंचायत से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया. इधर नामांकन को लेकर कसमार प्रखंड मुख्यालय परिसर के मुख्य दरवाजे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नामांकन के लिए जाने वाले प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावकों को अन्दर प्रवेश की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गयी थी. प्रखंड कार्यालय के बाहर सैंकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी. नामांकन के दूसरे दिन मुखिया प्रत्याशी के लिए 25 नामांकन प्रपत्र एवं वार्ड सदस्य के लिए 78 नामांकन प्रपत्र की बिक्री की गयी.

Next Article

Exit mobile version