-???? ???? ???? ???????? ???…
-मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे… बेरमो फोटो जेपीजी 30-18 चांद का दीदार करती व्रतीबेरमो. बेरमो कोयलांचल में सिख सहित अन्य समुदाय की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रख कर पति की लंबी उम्र की कामना की. सुहागिनों व नयी-नवेली दुल्हनों ने सुबह में उठकर फैनी फल, दूध, मिठाई खाकर सरगही किया. इसके बाद दिन […]
-मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे… बेरमो फोटो जेपीजी 30-18 चांद का दीदार करती व्रतीबेरमो. बेरमो कोयलांचल में सिख सहित अन्य समुदाय की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रख कर पति की लंबी उम्र की कामना की. सुहागिनों व नयी-नवेली दुल्हनों ने सुबह में उठकर फैनी फल, दूध, मिठाई खाकर सरगही किया. इसके बाद दिन भर उपवास रख शाम को शृंगार कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. अपनी-अपनी थाली बदली. चार फेरे लगाये. चांद का दीदार करने के बाद अपने पति को छनी (चलनी) से देखकर उनके हाथ से पानी ग्रहण कर व्रत तोड़ा. सास-ससुर व पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मौके पर नीलम छावड़ा, गीता छावड़ा, रोजी छावड़ा, वीरेंद्र कौर, सुखविंदर राणा,आल्पा कालरा, प्रभा क्कड़, सुनीता कक्कड़, किरण, नीना मल्होत्रा, चंचल सहित कई महिलाएं उपस्थित थी. फुसरो, संडेबाजार, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, सुभाषनगर, जवाहनगर, करगली, जारंगडीह, कथारा में करवा चौथ का पर्व मनाया गया.