?????? ???????? ?????? ?? ????
शिक्षा परियोजना बोकारो की बैठक30 बोक 48 – बैठक को संबोधित करते एपीओ अनूप कुमार व उपस्थित अन्य चास. शिक्षा परियोजना बोकारो की बैठक गुरुवार को बुनियादी स्कूल में हुई. अध्यक्षता एपीओ अनुप कुमार मेहता ने की. इसमें सभी को वित्तीय वर्ष 2016-17 का बाल पंजी अद्यतनीकरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. सभी […]
शिक्षा परियोजना बोकारो की बैठक30 बोक 48 – बैठक को संबोधित करते एपीओ अनूप कुमार व उपस्थित अन्य चास. शिक्षा परियोजना बोकारो की बैठक गुरुवार को बुनियादी स्कूल में हुई. अध्यक्षता एपीओ अनुप कुमार मेहता ने की. इसमें सभी को वित्तीय वर्ष 2016-17 का बाल पंजी अद्यतनीकरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. सभी को बाल पंजी अद्यतनीकरण को फॉरमेट में सही जानकारी लेकर भरने का निर्देश दिया गया. एपीओ ने कहा : शिक्षा परियोजना की वर्ष 2016-17 का बजट निर्माण बाल पंजी अद्यतनीकरण के आधार पर किया जाता है. इस कार्य को सभी राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत ही करना होगा. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र यादव, रजनी सिंह सहित बीपीओ आदि मौजूद थे.