-?????? : ????? ??? ?????? ?? ?? ??? 71 ???????

-गोमिया : अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 71 नामांकन 30 बोक 102 – सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा भरतीं प्रत्याशी संध्या कुमारी।प्रतिनिधि, गोमियाप्रथम चरण में गोमिया प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 71 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 287 प्रत्याशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:25 PM

-गोमिया : अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 71 नामांकन 30 बोक 102 – सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा भरतीं प्रत्याशी संध्या कुमारी।प्रतिनिधि, गोमियाप्रथम चरण में गोमिया प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 71 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 287 प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय में अपना परचा दाखिल किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में अंतिम दिन गहमा-गहमी रही. शनिवार को पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 18 की स्क्रूटनी होगी. मुखिया के लिए इन्होंने किया नामांकन : कोदवाटांड़ पंचायत से संध्या कुमारी, सिंधू देवी, लोधी से जुबैदा खातून, हजारी से चंद्रदीप पासवान, अनंत दास, अनिता देवी, बड़कीपुन्नू से संतोष साव, भीम प्रसाद उर्फ केजरीवाल, कथारा से रेखा देवी, सरहचिया से गुड़िया देवी, तुलबुल से रामचंद्र हांसदा, बड़कीसीधावारा से शांति देवी, बड़कीचिदरी से टूकन महतो, मंजू देवी, पलिहारी गुरूडीह से पम्मी देवी, भावना गुप्ता, चतरोचटी से शिवरानी सिंह, अनार देवी, गोमिया से कांति देवी, रीता देवी, ससबेड़ा पूर्वी से सत्येंद्र नारायण सिंह, खम्हरा से कांति देवी, चुटे से फरहत परवीन, टीकाहारा से अदौरी देवी, साड़म पूर्वी से इजहार अंसारी, विनय कुमार वर्मा, स्वांग उतरी से चमेली कुमारी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version