???? ??? : ????????? ?? ????? ?? ??? ??? ????, ???? ?? ????? ??? ?? ???? ???
करवा चौथ : सुहागिनों ने सुहाग के लिए रखा व्रत, चांद से मांगी पति की लंबी आयु 30 बोक 86 साजन-साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा… कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर शुक्रवार को सुहागिनों ने सुहाग के लिए व्रत रखा. चांद से पति की लंबी आयु की मांगी. दिन भर व्रत रखने के बाद […]
करवा चौथ : सुहागिनों ने सुहाग के लिए रखा व्रत, चांद से मांगी पति की लंबी आयु 30 बोक 86 साजन-साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा… कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर शुक्रवार को सुहागिनों ने सुहाग के लिए व्रत रखा. चांद से पति की लंबी आयु की मांगी. दिन भर व्रत रखने के बाद शाम में सोलह शृंगार किया. चांद के साथ पति का दीदार किया. आरती उतारी, उसके बाद अन्न-जल ग्रहण किया. व्रती पूजा-अर्चना के लिए सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची. घर में भी विधिवत पूजा-अर्चना हुई. व्रत में सुहागिनों की आस्था, परंपरा, पति के लिए प्यार, सम्मान व समर्पण दिखा.