बीएसएल के साथ बेहतर समन्वयन पर विचार : विमर्श 30 बोक 96 – बीएसएल द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत हुए आपूरक – बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आपूरकों के साथ संगोष्ठीवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल में जारी सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को बीएसएल के आपूरकों के साथ संगोष्ठी हुई. इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में आयोजित इस संगोष्ठी में महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) जीवी राव, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एमपी साहू, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) सह एसीवीओ ए गुरुमूर्ति व सामग्री प्रबंधन व सतर्कता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में बीएसएल के लगभग 30 आपूरक शामिल हुए. श्री राव ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कनीय प्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) चित्रा पाराशर ने एक प्रस्तुतीकरण द्वारा कार्य प्रणालियों में पारदर्शिता व आपूरकों की सहूलियत के लिए बीएसएल द्वारा किये जा रहे प्रयासों से उपस्थित समूह को अवगत कराया. श्री साहू ने भी इस विषय के कुछ अहम पहलुओं पर आपूरकों को जानकारी दी. परिचर्चा के दौरान संगोष्ठी में शामिल आपूरकों ने बीएसएल के साथ बेहतर समन्वयन संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया व सुझाव दिये. अंत में एम मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.30 बोक 93 व 94 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित कर्मीकंपनी के नियमों से अगवत हुए कर्मी- आइसीएफ विभाग में कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रमवरीय संवाददाता, बोकारोसमय-समय पर बीएसएल के कर्मियों को उनके कार्यस्थल पर कंपनी के नियमों से अवगत कराने के लिए कार्मिक विभाग की ओर से कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम हुआ. इस कड़ी में शुक्रवार को आइसीएफ विभाग में इस कार्यक्रम का आयोजन उप महाप्रबंधक (आइसीएफ) के दे की अध्यक्षता में की गयी. कार्मिक विभाग की ओर से सहायक महाप्रबंधक अनुपमा तिवारी, एके चौबे, सहायक प्रबंधक अंकिता देव व विभाग के कर्मी उपस्थित थे़ कार्यक्रम में कर्मियों को एलटीसी, एलएलटीसी, पीएफ, ग्रेच्यूटी, सेवानिवृत्ती के बाद मिलने वाली सुविधा, इएफबीएस योजना व कार्मिक विभाग से संबंधित अन्य विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी.
?????? ?? ??? ????? ??????? ?? ????? : ??????
बीएसएल के साथ बेहतर समन्वयन पर विचार : विमर्श 30 बोक 96 – बीएसएल द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत हुए आपूरक – बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आपूरकों के साथ संगोष्ठीवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल में जारी सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को बीएसएल के आपूरकों के साथ संगोष्ठी हुई. इस्पात भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement