-?????? ? ????? ?? ?????????? ?? ???? ????? ?? ????
-चेन्नई व जरेडा के अधिकारियों ने किया झुमरा का दौरा गोमिया. पवन चक्की लगाने के मद्देनजर शुक्रवार को चेन्नई व झारखंड जरेडा के अधिकारियों के दल ने झुमरा पहाड़ का दौरा किया. टीम ने तीन स्थलों का मुआयना किया. इसे गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की पहल से जोड़ कर देखा जा रहा है. पवन […]
-चेन्नई व जरेडा के अधिकारियों ने किया झुमरा का दौरा गोमिया. पवन चक्की लगाने के मद्देनजर शुक्रवार को चेन्नई व झारखंड जरेडा के अधिकारियों के दल ने झुमरा पहाड़ का दौरा किया. टीम ने तीन स्थलों का मुआयना किया. इसे गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की पहल से जोड़ कर देखा जा रहा है. पवन चक्की लगाने की संभावनाओं को देखने के बाद अधिकारियों ने कहा कि झुमरा तो झुमाने वाला जगह है. झुमरा पर अध्ययन यहां रोजगार की संभावनाओं को तलाशा जा सकता है. अधिकारियों के साथ सांसद प्रतिनिधि रामजी प्रसाद, राजकुमार साव, मोहन कुमार महतो सहित कइ ग्रामीण थे. ज्ञात हो सांसद श्री पांडेय ने झुमरा पहाड़ में पवन चक्की के अलावा सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए कई बार केंद्र सरकार को पत्राचार किया था. संसद में भी इसे उठाया था.