???? ?? ??? ???? ? ? ?????????? ?? ?? ????? ???
प्लस टू उवि नाइन ए व बीआइएसएसएस टू सी फाइनल में – अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता बोकारो. बीएसएल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के कुल 12 मैच खेले गये. बीआइएसएसएस टू सी के मैदान में बालिका वर्ग के खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में […]
प्लस टू उवि नाइन ए व बीआइएसएसएस टू सी फाइनल में – अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता बोकारो. बीएसएल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के कुल 12 मैच खेले गये. बीआइएसएसएस टू सी के मैदान में बालिका वर्ग के खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में काजल व अदिती के शानदार खेल की मदद से प्लस टू उवि नाइन ए ने बीआइएसएसएस आठ बी को 44-10 अंकों से व दूसरे सेमीफाइनल मैच में काजल सिंह के उत्कृष्ट खेल की मदद से बीआइएसएसएस टू सी ने बीआइवी 12 ए को 35-23 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इसके पूर्व खेले गये मैच में बीआइएसएसएस आठ बी ने बीआइवी नाइन डी को 27-09 से, दूसरे मैच में बीआइएसएसएस टू सी ने बीआइवी तीन ए को 40-11 से तीसरे मैच में बीआइवी 12 ए ने बीआइएसएसएस तीन को 25-22 से व चौथे मैच में प्लस टू उवि नाइन ए ने बीआइवी नौ सी को 52-10 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहंी बालक वर्ग के खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में बीआइएसएस टू सी ने मनन व रिशि के शानदार खेल की मदद से बीआइएसएसएस तीन को 47-21 अंकों व दूसरे सेमीफाइनल मैच में सुमन व अंगध के शानदार खेल की मदद से प्लस टू उवि नौ ए ने बीआइएसएसएस नौ ई को 37-24 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इसके पूर्व खेले गये मैच में बीआइएसएसएस टू सी ने प्लस टू उवि टू डी को 56-28 से, दूसरे मैच में बीआइएसएसएस तीन ने बीआइवी तीन ए को 32-21 से, तीसरे मैच में बीआइएसएसएस नौ ई ने बीआइवी आठ डी को 28-05 से व चौथे मैच में प्लस टू उवि नौ ए ने बीआइवी 11 डी को 41-20 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.