-????? ?????? ??? ??? ??? ???
-कोयला तस्करी में तीन गये जेल नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप शुक्रवार को पुलिस ने अवैध कोयला लेकर जा रहे कमांडर जीप (जेएच 09 सी 1275), टाटा मैजिक (जेएच 10 एल 1365) तथा पिकअप वैन (जेएच 0 वन वी 5575) को पकड़ा. तीन गाड़ी में लगभग नौ टन अवैध कोयला लदा […]
-कोयला तस्करी में तीन गये जेल नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप शुक्रवार को पुलिस ने अवैध कोयला लेकर जा रहे कमांडर जीप (जेएच 09 सी 1275), टाटा मैजिक (जेएच 10 एल 1365) तथा पिकअप वैन (जेएच 0 वन वी 5575) को पकड़ा. तीन गाड़ी में लगभग नौ टन अवैध कोयला लदा था. पुलिस ने इस मामले में गाड़ी चालक मोहन, ग्यासुद्दीन अंसारी, अशोक महतो को गिरफ्तार किया था. नावाडीह थाना में इस बाबत कांड संख्या 194/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों को तेनुघाट जेल भेज दिया.