????? ?????? ?? ????? ?????????? ???? ?????
रोटरी बोकारो ने लगाया मोतियाबिंद जांच शिविर31 बोक 54बोकारो. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से सतनपुर मवि में मोतियाबिंद मुफ्त जांच व ऑपरेशन शिविर लगाया गया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण मौजूद थे. 238 लोगों की जांच की गयी. 109 लोगों का आइओएल ट्रांसप्लांट होगा. मौके पर अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, […]
रोटरी बोकारो ने लगाया मोतियाबिंद जांच शिविर31 बोक 54बोकारो. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से सतनपुर मवि में मोतियाबिंद मुफ्त जांच व ऑपरेशन शिविर लगाया गया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण मौजूद थे. 238 लोगों की जांच की गयी. 109 लोगों का आइओएल ट्रांसप्लांट होगा. मौके पर अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, शिवम, विवेक कक्कड़, प्रदीप नारायण, एसएस साहनी, सोहन लाल, अशोक जैन, माला त्रिपाठी, विनोद भंडारी, सोनाली, अभय गिरि, वीरेंद्र केशरी आदि मौजूद थे. विधायक ने किया पटेल के चित्र पर पुष्पार्पणबोकारो. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सेक्टर-04 स्थित सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पण किया. मौके पर सुरेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी, मदन मोहन प्रसाद, मंगल सिंह, एएन चौधरी, आरके प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, आदित्य कुमार, आइडी सिंह, रामनरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.