-???????? ?? ???? ??? ??? ?? ???? ?? ???
-मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना बेरमो फोटो जेपीजी 31-13 शव को देखते लोग प्रतिनिधि, गांधीनगरगोमो-बरकाकाना रेलखंड पर बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आने से बेरमो सीम निवासी पप्पू सिंह (32) की मौत हो गयी. […]
-मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप हुई घटना बेरमो फोटो जेपीजी 31-13 शव को देखते लोग प्रतिनिधि, गांधीनगरगोमो-बरकाकाना रेलखंड पर बेरमो रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आने से बेरमो सीम निवासी पप्पू सिंह (32) की मौत हो गयी. घटना रेलवे पोल संख्या 33/37 के समीप हुई. गेट मेन एसके झा ने पटरी पर शव देख कर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. शव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी. स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान स्व कृष्णा सिंह के पुत्र व श्रमिक नेता स्व केदार सिंह के भतीजे पप्पू सिंह के रूप में की. सूचना पाकर गोमिया आरपीएफ के एएसआइ अलिया उरांव, जीआरपी के काशीनाथ सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. इधर, खबर पाकर समाजसेवी ललन सिंह, उमेश सिंह, जिप सदस्य आफताब आलम खान, जमसं नेता टीनू सिंह, राजू सिंह, चंद्रमणी सिंह, टीपू महतो, दिगंबर महतो, गोरा सिंह, उप मुखिया मजहर हुसैन, संजय सिंह, कारू सिंह, अरविंद सिंह, राणा सिंह, शेखर सिंह, मुन्ना सिंह सहित कई लोग घटनास्थल पहुंचे. लोगों ने कहा कि बेरमो स्टेशन में ओवरब्रिज नहीं रहने लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है. सुबह नौ बजे घर से था घर से : परिजनों के अनुसार पप्पू सुबह नौ बजे घर से निकला था. वह बनासो मंदिर जारंगडीह में पूजा-अर्चना के बाद बेरमो स्टेशन के समीप ट्रेकर से उतर कर रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गया. पप्पू चार भाइयों में सबसे बड़ा था. वह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्री व एक पुत्र को छोड गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.