बोकारो: अल्पसंख्यक बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ें. उन्हें स्कूल भेजने की समुचित व्यवस्था की जाये. यह बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो शाहिद अख्तर ने कही. वह अल्पसंख्यकों के लिए जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में कही. कहा : झारखंड के सभी जिलों में यह समीक्षात्मक बैठक हो रही है. इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की जायेगी.
शिक्षा विभाग की समीक्षा में खाली पड़े उर्दू शिक्षकों के पद को भरने के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया.
उन्होंने अन्य विभागों की भी समीक्षा की और अल्पसंख्यक हित में कार्य करने की बात कही. मौके पर राज्य अल्पसंख्यक सदस्य याकु अंसारी, कल्याण भट्टाचार्या, बरकत अली, सरदार सुरेंद्र सिंह, प्रशासन की ओर से डीडीसी श्रीराम तिवारी, डीआरडीए निदेशक पूनम झा, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह और डीटीओ विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.