???????? ?? ???? ????
दुंदीबाग से बाइक चोरी बोकारो. दुंदीबाग बाजार सब्जी खरीदारी करने गये सेक्टर दो सी, आवास संख्या 04-118 निवासी जगेश्वर गोराई की हीरो होंडा बाइक (जेएच09पी-6245) चोरी हो गयी. घटना की सूचना शनिवार को स्थानीय थाना को दी गयी है. मारपीट व छिनतईबोकारो. सेक्टर चार जी, आवास संख्या 2056 निवासी रवि शंकर सिंह के साथ कुछ […]
दुंदीबाग से बाइक चोरी बोकारो. दुंदीबाग बाजार सब्जी खरीदारी करने गये सेक्टर दो सी, आवास संख्या 04-118 निवासी जगेश्वर गोराई की हीरो होंडा बाइक (जेएच09पी-6245) चोरी हो गयी. घटना की सूचना शनिवार को स्थानीय थाना को दी गयी है. मारपीट व छिनतईबोकारो. सेक्टर चार जी, आवास संख्या 2056 निवासी रवि शंकर सिंह के साथ कुछ लोगों ने उनके चीरा चास स्थित जमीन पर मारपीट कर पॉकेट से चार हजार रुपया छीन लिया. घटना की प्राथमिकी श्री सिंह ने शनिवार को चास थाना में दर्ज कराया है. मामले में वेद प्रकाश गिरी, नंद किशोर राय व तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.