-???????? : ???????? ?? ????? ??????? ?? ?????? ??????
-टीटीपीएस : मालगाड़ी से कोयला आपूर्ति का ट्रायल ऑपरेशन 31 बोक 76 – प्रशासकीय भवन के समक्ष से गुजरती मालगाड़ी. संवाददाता, गोमियागत बुधवार के बाद शनिवार को दूसरी बार मालगाड़ी से टीटीपीएस को कोयला आपूर्ति की ट्रायल सफलतापूर्वक की गयी. अभी और दो-तीन ट्रायल होगी. तत्पश्चात टीटीपीएस-डुमरी विहार रेलवे लाइन में नवंबर में मालगाड़ी का […]
-टीटीपीएस : मालगाड़ी से कोयला आपूर्ति का ट्रायल ऑपरेशन 31 बोक 76 – प्रशासकीय भवन के समक्ष से गुजरती मालगाड़ी. संवाददाता, गोमियागत बुधवार के बाद शनिवार को दूसरी बार मालगाड़ी से टीटीपीएस को कोयला आपूर्ति की ट्रायल सफलतापूर्वक की गयी. अभी और दो-तीन ट्रायल होगी. तत्पश्चात टीटीपीएस-डुमरी विहार रेलवे लाइन में नवंबर में मालगाड़ी का परिचालन शुरू होगा. असैनिक विभाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता रामाशीष सिंह व कार्यपाल अभियंता सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में ट्रायल पूरी की गयी. सहायक कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार, किरण भगत तथा मो नेहालुद्यीन अंसारी भी वरीय अधिकारियों को सहयोग करते दिखे. तुषित कुमार जैन, संतोष हलदार सहित टीटीपीएस के कई अधिकारी मौजूद थे.विस्थापितों ने एक घंटे रोकी मालगाड़ी : ट्रायल के दौरान तुलबुल के पास विस्थापितों ने नियोजन की मांग को लेकर करीब एक घंटे मालगाड़ी को रोक दिया. बताया गया कि 42 लोगों को नियोजन दिया गया है, जिनमें कई लोगों की जमीन नहीं गयी है. अधिकारियों ने लोगों को बताया कि प्रशासन को सौंपी गयी सूची में अगर यह बात सामने आयी तो उस पर कार्रवाई कर सही विस्थापित को नौकरी दी जायेगी.